निवेश के लिए तीन नई पॉलिसी आएगी
बिहार में निवेश को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने उद्योग की जमीन की कीमत निर्धारण के फार्मूले में कुछ बदलाव किए हैं । हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट ने विशेष भूमि आवंटन एवं आम माफी नीति को मंजूरी दी थी । और अब उद्योग विभाग औद्योगिक भूमि प्रबंधन से जुड़ी तीन नई पॉलिसी भी लेकर आ रहा है । इस पॉलिसी के तहत अब उद्योग के लिए बियाड़ा की जमीन पर 50% तक की छूट दी जाएगी ।
बियाडा की पुरानी जमीनों की कीमतों में 40 से 50 फीसदी की कमी
आपको बता दें कि तीनों पॉलिसियों में सबसे अहम बात है कि यह प्रस्तावित लैंड एलॉटमेंट पॉलिसी है । इस पॉलिसी की मानें तो बियाडा अपनी पुरानी जमीनों की कीमतों में 40 से 50% तक की कमी करने जा रहा है । जारी किए गए नए अलॉट में नीति के तहत भी आधा केवल उसी को जमीन आवंटित करेगा जो गंभीर निवेशक होंगे और वह तभी अपनी जमीन मुहैया कराएगा जब वह अपनी डीपीआर विभाग को सौंपेंगे ।
निवेशक को कम से कम 50 एकड़ जमीन खरीदनी होगी
बता दें कि इस पॉलिसी को लेने के लिए निवेशक को कम से कम 50 एकड़ जमीन खरीदनी होगी । इसके साथ ही इसमें निवेशकों को जरूरी छूट भी दी जा सकती है यह तीसरी और सबसे मुख्य पॉलिसी वन टाइम सेटेलमेंट से जुड़ी है । इस पॉलिसी के तहत उद्योग विभाग ऐसे औद्योगिक निवेशकों को जमीन सेंड करने के आसान और बेहतर विकल्प देने जा रहा है ।