शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभिक शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए तृतीय चक्र की काउंसिलिंग की समय-सारणी सोमवार को जारी कर दी गयी। तृतीय चक्र के तहत करीब 1400 प्रारंभिक शिक्षक नियोजन इकाइयों में तकरीबन 13 हजार शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया जाना है। बता दें कि दो चक्र की काउंसिलिंग जुलाई और अगस्त माह में संपन्न हो चुकी है और इसमें करीब 38 हजार अभ्यर्थी चुने जा चुके हैं।
यह है काउंसिलिंग की समय-सारणी
विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक 17 जनवरी से 28 जनवरी के बीच यह काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। नगर निकायों में 17 जनवरी को सामाजिक विज्ञान (छह से आठ), 18 जनवरी को गणित, विज्ञान एवं भाषा (छह से आठ), जबकि 19 जनवरी को पहली से पांचवीं के लिए शिक्षकों का अंतिम चयन होगा। जानकारी के अनुसार प्रखंड नियोजन इकाइयों द्वारा 22 जनवरी को मध्य विद्यालय के लिए सामाजिक विज्ञान, जबकि 24 जनवरी को गणित, विज्ञान एवं भाषा शिक्षकों के लिए काउंसिलिंग होगी। पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा 28 जनवरी को प्राथमिक शिक्षक पद की काउंसिलिंग होगी। नगर निकायों व प्रखंड इकाइयों के लिए जिला मुख्यालय जबकि पंचायतों के लिए प्रखंड मुख्यालय में इसे आयोजित किया जाएगा। बता दें कि यह पूरी प्रक्रिया पंचायत चुनाव की वजह से स्थगित हुई पड़ी थी और अब पंचायत चुनाव के बाद इसमें तेज़ी लायी गयी है।