देश में कोरोना के नए ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए सेन्टर और स्टेट सभी अलर्ट पर हैं। मालूम हो कि भारत में अब तक कोरोना के इस नए वेरिएंट के 650 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में इस परिस्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपना रुख कड़ा कर दिया है और इसके साथ ही राज्य सरकारों को भी अलर्ट मोड पर डाल दिया गया है।
बिहार में 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक ‘जैविक उद्यान’ समेत सभी पार्क बंद
इसी सिलसिले में बिहार सरकार ने भी ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए पाबंदियों का ऐलान किया है। बिहार सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, ‘Omicron वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर राज्य में 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक ‘जैविक उद्यान’ समेत सभी पार्क बंद रहेंगे। पटना के पार्कों में कल यानी शुक्रवार से तीन दिनों तक धारा 144 लागू रहेगा। सूबे के सभी पार्कों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक पूरी तरह बंद रखा जाएगा।
बिहार में अनलॉक-11 के गाइडलाइन्स लागू
मालूम हो कि पटना में किसी भी तरह के आयोजन के लिए प्रशासन की अनुमति अनिवार्य होगी। इसके साथ ही गंगा में नाव के परिचालन पर भी तीन दिनों तक रोक लगायी गयी है। शहर के संजय गांधी जैविक उद्यान, इको पार्क, कुम्हरार पार्क, बुद्ध स्मृति पार्क, गांधी मैदान, वीर कुंवर सिंह पार्क, गोलघर प्रांगण आदि जगहों पर एंट्री से रोक रहेगी। बता दें कि पूरे प्रदेश में अभी अनलॉक-11 के गाइडलाइन्स लागू हैं। सभी प्रकार के आयोजनों में इसका पालन सख्ती से किया जाना अनिवार्य है। मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य है।
बिहार में Omicron का अब तक एक भी मामला नहीं
मालूम हो कि देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है. हालांकि बिहार में कोरोनो के इस नए वेरिएंट का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) की संभावनाओं से इनकार करते हुए कहा था कि बिहार में फिलहाल इसकी कोई जरूरत नहीं है।