बिहार के किसानों के लिए खुशी की खबर है। जी हां खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और सहकारिता विभाग ने 1 नवंबर से बिहार में किसानों से धान की खरीद शुरू कर दी है । ताजा मिली जानकारी के अनुसार जिन जिलों में धान की कटाई हो चुकी है उन जिलों में 1 नवंबर से धान की खरीद शुरू हो गई है। साथ ही जिन जिलों में अभी तक धान की कटाई नहीं हुई है वहां 15 नवंबर से धान की खरीद शुरू होगी।बिहार सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1940 रुपए प्रति क्विंटल की दर से निर्धारित किया है । साथ ही कृषि विभाग के पोर्टल से निबंधित रैयत एवं गैर रैयत किसानों से धान की खरीद सरकार करेगी । इसके लिए बिहार में 8000 पैक्सों को तैयार किया गया है । अब किसानों के लिए कॉल सेंटर की भी व्यवस्था की गई है ।
बिहार सरकार ने धान की खरीद के लिए कि कॉल सेंटर की शुरुआत
बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने सोमवार को धान खरीद की शुरुआत करते हुए कॉल सेंटर का भी उद्घाटन किया । उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर 24 घंटे काम करेगा और अगर धान की खरीद में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप सरकार के कॉल सेंटर पर फोन कर शिकायत कर सकते हैं । इसके साथ ही कॉल सेंटर पर फोन कर किसान धान खरीद के बारे में पूरी जानकारी भी ले सकते हैं । मालूम हो कि जानकारी आईवीआरएस तकनीक से दी जाएगी । सहकारिता मंत्री ने बताया कि इस कॉल सेंटर के जरिए किसान का धान आसानी से और जल्दी खरीदा जा सकेगा ।
इस नंबर पर कॉल कर किसान कर सकते हैं शिकायत
लापरवाही या अन्य किसी कारणवश अगर धान की खरीद में देरी होती है या किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो वह कॉल सेंटर पर फोन करके जानकारी और सहायता प्राप्त कर सकते हैं । कॉल सेंटर का नंबर 1800 1800 110 है । जानकारी के अनुसार बिहार सरकार की ओर से इस बार 45 लाख मैट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है । किसानों के धान का मूल्य 1940 निर्धारित किया गया है वहीं एक ग्रेड के धान का मूल्य 1960 रुपए प्रति कुंतल तय किया गया है ।