बिहार सरकार राज्य में प्रधानाध्यपकों की सीधी बहाली करने जा रही है। प्रदेश के राजकीयकृत और परियोजना कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के पदों पर सीधी बहाली की जाएगी। इसके लिए बिहार माध्यमिक शिक्षा कार्यालय ने सभी 38 जिलों से राजकीयकृत एवं परियोजना कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के पदों की रिक्तियां 31 दिसंबर तक मांगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिक्तियां आने के बाद सीधी नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को सौंपी जाएगी। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि 31 दिसंबर तक रिक्तियां उपलब्ध कराई जाए। जिला शिक्षा पदाधिकारी जो रिक्तियां भेजेंगे उसमें प्रखंड स्तर पर विद्यालय का नाम, स्वीकृत पद, कार्यरत बल, रिक्त पद एवं प्रधानाध्यापक की रिक्ति की तिथि के कॉलम दिए हुए है, जिन्हें भर कर दिया जाएगा।