बिहार में खेलकूद को बढ़ावा दम के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। राज्य में नए स्टेडियमो के निर्माण के साथ-साथ पुराने स्टेडियम का भी जीर्णोद्धार करने की कवायद तेज हो गयी है। अब इसी सिलसिले में भागलपुर शहर में एक शानदार स्टेडियम बनाने की तैयारी की जा रही है। आईये बताते है आपको पूरी डिटेल।
इन ज़िलों में होगा स्टेडियम का निर्माण
फिलहाल बिहार के नालंदा में एक और शानदार स्टेडियम का निर्माण करने की मंजूरी मिल गयी है। साथ-साथ ही राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम को रिकंस्ट्रक्ट करने की योजना पर जल्द ही काम शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। अब इसी क्रम को जारी करते हुए बिहार के भागलपुर में एक और शानदार स्टेडियम का निर्माण करने की पहल की जा रहे है।
इसी मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी ने किया था बल्लेबाजी
बिहार राज्य के भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड में जगदीशपुर मुख्य बाजार से सटे लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय, जगदीशपुर के खेल मैदान के दिन अब वापस आने वाले हैं। बिहार राज्य भवन ने निर्माण निगम की ओर से 1 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से इस मैदान को फुटबॉल मैदान के रूप में परिवर्तन करने की अनुमति प्रदान की है। बता दें कि इस स्टेडियम पर कभी रांची टीम की ओर से भारतीय पूर्व कप्तान और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने बल्लेबाज़ी की थी। उम्मीद है कि एक बार फिर इस स्टेडियम के बनने से खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को फिर एक मर्तबा खेलों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।