बिहारवासियों को रेलवे की ओर से एक और सौगात मिलने वाली है। बता दें कि नई दिल्ली – पटना के बीच तेजस राजधानी एक्सप्रेस चलाये जाने के बाद भारतीय रेल बिहार के रास्ते एक और तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है।दरअसल अगरतला और आनंद विहार के बीच चलने वाली साप्ताहिक तेजस राजधानी एक्सप्रेस अब भागलपुर पटना वाया चलाने की तैयारी चल रही है । इससे बिहार के यात्रियों के लिए यात्रा करना काफी सुलभ हो जाएगा।
किया जा रहा है नया रुट तैयार
बता दें कि ट्रेन संख्या 20501/20502 अगरतला आनंद विहार टर्मिनल वाया न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलती है। लेकिन अब इसका नया रूट तैयार किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही इस रुट के लिए इस ट्रैन को रेलवे बोर्ड की ओर से मंजूरी मिल जाएगी।
तेजस राजधानी एक्सप्रेस को भागलपुर वाया चलाने का प्रस्ताव
नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने न्यू जलपाईगुड़ी – मालदा रूट की जांच कर प्रस्तावित टाईमटेबल रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। वह जल्द मालदा – किऊल रूट का टाईमटेबल भी रेलवे बोर्ड को भेज सकती है जिसमें अगरतला और आनंद विहार के बीच चलने वाली साप्ताहिक तेजस राजधानी एक्सप्रेस को भागलपुर वाया चलाने का प्रस्ताव है. एक बार इसे रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई तो यह ट्रेन भागलपुर- पटना के रास्ते चलने लगेगी।