दीवाली के पावन अवसर पर एक बार फिर से बिहार-नेपाल बस सेवा शुरु की जा रही है। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले साल 20 फरवरी से पटना से काठमांडू और जनकपुर के लिए बस सेवाओं को बंद कर दिया गया था।
नेपाल सरकार ने शुरू कर दी बस सेवा
जानकारी के मुताबिक दीपावली से ठीक पहले दोनों देशों की सरकारों द्वारा बस सेवा फिर से शुरू करने पर सहमति बनी है। इस बाबत दीपावली के दिन बिहार से नेपाल के लिए बस सेवा की शुरुआत होने जा रही है। बता दें कि काठमांडू से पटना के लिए बस सेवा की शुरुआत मंगलवार से ही नेपाल सरकार की ओर से की गई है।
इतना तय हुआ था बस का किराया
बिहार में कागजी कामो में हुई देरी की वजह से बसों के परिचालन में एक-दो दिन की देरी आयी। जानकारी के लिए बता दें कि पटना और बोधगया से काठमांडू और जनकपुर के लिए चलने वाली बसों का परिचालन बुधवार या गुरुवार से शुरू होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोधगया से काठमांडू का किराया 1250 रुपये था जबकि पटना से काठमांडू का किराया 1015 रुपये था। पटना से जनकपुर का किराया 1250 रुपये तय किया गया था।

 
												 
												 
												 
												 
												 
												