बिहार में नही हैं पक्का घर तो आपको भी होगी मदद.
राज्य में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का काम अब रफ्तार पकड़ेगा। नगर विकास एवं आवास विभाग ने 16 शहरी निकायों में बनने वाले 7579 आवासीय इकाई के लिए राज्य मद से राशि का आवंटन कर दिया है। इसके लिए केंद्र की पहली किस्त के रूप में 19.53 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं राज्य सरकार की ओर से एक करोड़ 85 लाख अनुदान स्वीकृत किया गया है। इस योजना पर लगभग 26 करोड़ चार लाख के लगभग राशि खर्च होगी।
तीन किस्तों में मिलती है राशि :
योजना के तहत राज्य के शहरी आवासविहीन गरीबों को वर्ष 2022 तक आवास उपलब्ध कराना है। इस योजना के केंद्र और राज्य की ओर से राशि मुहैया करायी जाती है। आवासविहीन लाभुकों को कम से कम 30 वर्ग मीटर में पक्का मकान दिया जाना है। योजना में वैसे लाभुकों का चयन किया जाता है, जिनके पास जमीन हो, लेकिन मकान नहीं हो। योजना की राशि तीन किस्तों में दी जाती है।
इन निकायों में होना है निर्माण :
विभाग की ओर से
बरगनिया में 1250,
बांका में 578,
बनमनखी में 302,
भभुआ में 158,
दलसिंहसराय में 468,
एकमा बाजार में 488,
हाजीपुर में 216,
इस्लामपुर में 102,
केसरिया में 488,
मीरगंज में 887,
मोतिहारी में 343,
नवीनगर में 343,
फुलवारीशरीफ में 146,
रफीगंज में 151 और टेकारी में 293 आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई है।