बिहार में 286 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसको लेकर बिहार लोक सेवा आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किया हैं। साथ ही साथ युवाओं से ऑनलाइन के द्वारा आवेदन मांगे हैं। बिहार लोक सेवा आयोग ने नगर विकास एवं आवास विभाग में सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी के 286 पदों पर भर्ती को लेकर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन मांगे हैं।

योग्यता एवं आयु सीमा : 

बात करें योग्यता कि तो बिहार लोक सेवा आयोग के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार स्नातक होनी चाहिए। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित किया गया हैं।

चयन प्रक्रिया : आपको बता दें की बिहार लोक सेवा आयोग के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : जनरल के लिए 750 रुपये , एससी, एसटी के लिए 200 रुपये, सभी महिलाएं के लिए 200 रुपये , दिव्यांग के लिए 200 रुपये निर्धारित किया गया हैं।

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन करें।

आधिकारिक वेबसाइट : https://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2022-01-14-02.pdf

आवेदन की तिथि : 17 जनवरी से 10 फरवरी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *