बिहार को मिलने वाली है नई सीएनजी स्टेशनों की सौगात
बिहार को मिलने वाली है नई CNG स्टेशनों की सौगात । जी हां, आने वाले 2 माह के भीतर बिहार में अलग-अलग स्थानों पर नए सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे । इन 21 नए स्टेशनों के खुलने के बाद बिहार में CNG स्टेशनों की कुल संख्या 38 हो जाएगी।आने वाले 2 माह के भीतर पटना के साथ-साथ मुजफ्फरपुर, भोजपुर, जहानाबाद, औरंगाबाद, और वैशाली में नए CNG स्टेशन खोलने की तैयारी की जा रही है ।
गेल, आईओएजीपीएल, आइओसीएल और थिंक गैस कंपनियों के साथ हुई समीक्षा बैठक
मालूम हो कि वर्तमान में पटना में 12, बेगूसराय में 2 और रोहतास, गया और नालंदा में एक-एक CNG स्टेशन मौजूद है। आने वाले समय में पटना में बाढ़, घोसवरी, बख्तियारपुर और पंडारक में CNG स्टेशन खोलने का प्लान है । इसको लेकर प्रदेश के परिवहन विभाग ने गेल, आईओएजीपीएल, आइओसीएल और थिंक गैस जैसी कंपनियों के साथ समीक्षा बैठक की है । विभाग ने कंपनियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द प्रमुख शहरों में CNG स्टेशन खोलने का काम किया जाए ताकि CNG चलित वाहनों को आसानी से CNG उपलब्ध हो सके ।
राज्य में लगभग 10,000 से अधिक CNG गाड़ियों का होता है परिचालन
जानकारी के अनुसार मीडिया से बात करते हुए परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य में अब तक लगभग 10,000 से अधिक CNG गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है । पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लोग CNG वाहनों के प्रति रुझान दिखा रहे हैं । ऐसे में सीएनजी स्टेशनों का नेटवर्क बढ़ाने का काम तेजी से किया जा रहा है । इससे मालवाहक गाड़ियों को भी CNG से चलाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा । इसके लिए हाईवे पर CNG नहीं हो रहा स्टेशन खोलने की योजना बनाई जा रही है