Posing as Indian girl, Pakistani honey trap Bihari man, mourning home of bhakt banshi jha in Bihar news hindi

परिवार पर टूटा कहर।
★फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मिथिलांचल की बोली मीठी है। इस मैथिल ब्राह्मण परिवार में भी सब मीठा बोलते हैं। लेकिन, अब सब रो रहे हैं। इस परिवार का लड़का भक्त बंशी झा जिससे मीठी-मीठी बातें कर रहा था, वह उसकी जिंदगी को बुरी तरह उलझा गई है। उसे लग रहा था कि आरुषि के रूप में पहचान बढ़ाने वाली महिला उसकी मीठी बातों से प्रभावित है। लेकिन, वह तो थी पाकिस्तानी धोखा। ऐसा धोखा, जिसने भक्त के पूरे परिवार को पूरी जिंदगी के लिए उलझा दिया है। दरभंगा के मनीगाछी थाना क्षेत्र के चनौर गांव में पिता आठ-आठ आंसू रो रहे हैं। मां रोते-रोते बेहोश हो रही हैं। पत्नी को यकीन नहीं हो रहा कि पेट काटकर पैसे भेजने वाला उसका पति उसे और उसके दोनों बच्चों को गांव में छोड़कर पाकिस्तानी धोखे में फंसकर अब मिलिट्री इंटेलिजेंस की गिरफ्त में है। कभी छूटेगा या नहीं, छूटा तो जिंदगी कैसी होगी★ढेर सारे सवाल मन में हैं।

Summary:
★Bihari man falls into the honey trap of a Pakistani woman posing as an Indian girl.
★The man’s entire family is devastated by the deception, with his wife and parents in tears.
★The man is now in the custody of military intelligence after being trapped in the Pakistani honey trap.
★The family is left with many unanswered questions and uncertainties about their future.

खबर हिंदी में भी समझिए

इस खबर में बताया गया है कि एक बिहारी परिवार के लड़के भक्त बंशी झा को एक पाकिस्तानी महिला ने धोखा दिया है। उसने उसे मीठी-मीठी बातें करके विश्वास दिलाया था, लेकिन बाद में पता चला कि वह पाकिस्तानी है। इसके कारण भक्त का पूरा परिवार बहुत परेशान हो गया है। उसके पिता और मां रो रहे हैं और पत्नी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि उसका पति उसे और उनके दोनों बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान में फंसा हुआ है। अब उसे मिलिट्री इंटेलिजेंस की गिरफ्त में है और उसे यह नहीं पता कि कब उसे छूटेंगे या नहीं। इससे पूछे जाने वाले सवालों की वजह से परिवार बहुत परेशान है।

Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *