केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
★फोटो : अमर उजाला
विस्तार
16 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली मधुबनी जिला के झंझारपुर स्टेडियम में होनी है जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्तों के द्वारा तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में सभा की तैयारी का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे। मधुबनी जाने के क्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का दरभंगा स्थित सीता पेट्रोल पंप पर कार्यकर्ताओं ने जबदस्त स्वागत किया। उन्होंने वहां उपस्थित कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक मे मधुबनी के सांसद अशोक यादव ने झंझारपुर स्टेडियम में चल रहे तैयारियों के विषय में बिंदुवार उन्हें जानकारी दी।
बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक हो रही तैयारी
मिथिलांचल कार्यक्रम आगामी चुनाव की दिशा और दशा को निर्धारित करेगा
जंगलराज की सरकार को उखाड़ फेकने का है संकल्प
Summary:
★Union Minister of State for Home Affairs, Nityanand Rai, visited Sitapetrol pump in Darbhanga to review the preparations for the upcoming rally of Union Home Minister Amit Shah, which will be held in Jhanjharpur Stadium, Madhubani district, on September 16. He discussed the arrangements with the present workers and received information about the ongoing preparations from the MP of Madhubani, Ashok Yadav.
★The BJP workers are preparing for the rally at booth and district levels to ensure its success. The rally of Amit Shah is scheduled to take place in Jhanjharpur Stadium, Madhubani district. A meeting was held at the district office under the leadership of Darbhanga BJP President, Jeevachh Sahni. In the meeting, the Deputy Chief Minister of Bihar, Dhirendra Kumar Singh, provided detailed information about the program and urged the workers to participate actively.
★The program in Madhubani is expected to set the direction and tone for the upcoming Lok Sabha elections. The BJP aims to mobilize a large number of workers and the general public from Darbhanga to participate in the rally. The party has instructed workers to engage at every booth level.
★The BJP leaders emphasized the significance of Darbhanga and the responsibility of the people in ensuring maximum participation. They stated that the success of the rally will send a message across Bihar and help determine the course of the upcoming elections. The party sees Darbhanga as a stronghold and aims to overthrow the “jungle raj” government through the rally.
खबर हिंदी में भी समझिए
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अमित शाह की रैली की तैयारी के लिए झंझारपुर में बैठक की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक रैली के लिए तैयारी की है। दरभंगा जिले में भी बैठक की गई और वहां भी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। इस रैली के माध्यम से मिथिलांचल कार्यक्रम आगामी चुनाव की दिशा और दशा को निर्धारित करेगा। जंगलराज की सरकार को उखाड़ फेकने का है संकल्प।