एक नाव गंगा की तेज धारा में अनियंत्रित होकर नदी की तेज उसके ऊपर से गुजर रहे पुल की पिलर से टकरा गई। पिलर से टकराने के बाद अनियंत्रित नाव में पानी भर गया। पानी भरने के कारन नाव नदी में डूबने लगा है। यह देखकर उसमें सवार लोगों ने गंगा नदी में छलांग लगाना शुरू कर दिया है। नाव में 12 लोग सवार थे। जिसमें से छह लोग तैरते हुए किसी तरह से बाहर गए।
हादसा डोरीगंज थाने के रायपुर बिंदगावा गांव के पास आरा-छपरा पुल के पिलर के पास हुई है। घटना सोमवार की देर देर रात की है। नाव पर सवार लोग उत्तर प्रदेश के मालीघाट से बालू बेचकर बिहार लौट रहे थे। तभी गंगा की तेज धारा में उनकी नाव अनियंत्रित होकर पिलर से टकरा गई और डूब गई। क्षतिग्रस्त में पानी भरने लगा।
नाव पर सवार छह लोग अभी तक लापता बताये जा रहें हैं। जबकि तैरकर रहरिया घाट के तरह जा रहें छह लोगों को सोन नदी की तरफ जा रहें दूसरी नाव पर सवार लोगों ने बचा लिया।
लापता हुए लोग भोजपुर जिले के बड़हारा थाने के सेमरा गांव के निवासी बताये जाते हैं। लापता लोगों में मनोज पांडेय, नरेश्वर राय, दिनेश्वर राय, रामेश्वर राय, बिलर राय और देवेंद्र कुमार शामिल हैं।