बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने बुधवार को बिहार कृषि सेवा कोटी एक के तहत होने वाली नियुक्ति को लेकर इंटरव्यू का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है। मालूम हो कि इसके तहत अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक, आत्मा-सहायक निदेशक के पदों पर नियुक्ति की जानी है।

 

जानकारी के लिये आपको बता दें कि साक्षात्कार 22 नवंबर से दो पालियों में आयोजित किया जाना है और
यह 26 नवंबर तक चलेगा। साथ ही इस परीक्षा के तहत 235 पदों पर बहाली की जाएगी। मालूम हो कि बिहार लोक सेवा आयोग के अनुसार, अभ्यर्थियों को साक्षात्कार पत्र के अलावा एक फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लेकर आना होगा। इसके अलावा अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ एक स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति भी लाना अनिवार्य है।

 

बता दें कि साक्षात्कार आरंभ होने के एक सप्ताह पहले की तिथि तक आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिया जाएगा। साक्षात्कार पत्र डाक से नहीं भेजे जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि तय तिथि के दिन निर्धारित समय से एक घंटे पहले आना होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *