बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने बसयात्रियो को बड़ी राहत देते हुए दो रूटों पर इलेक्ट्रिक बसे चलाने का सौग़ात दिया है इस फ़ैसले से उन दो ज़िलों के बस यात्रीयो को राहत तो मिलेगी ही साथ साथ बस जिस भी ज़िले से होकर गुजरेगी उन जिलेवासियो को भी बड़ी राहत मिलेगी। राज्य सरकार प्रदूषण में कमी लाने के लिए लगातार प्रयाश कर रही है जिसका परिणाम यह है की, बिहार में भी CNG और इलेक्ट्रिक बसो का संचालन शुरू हो चुका है।
और ऐसे वाहनो की संख्या में लगातार वृधि की जा रही है, आने वाले समय में सार्वजनिक यातायात वाहन जो डीज़ल से संचालित होते है उन्हें पूरी तरह समाप्त करने की योजना है जिसका सबसे बड़ा फ़ायदा हमारे पर्यावरण को मिलेगा। दो अक्टूबर से बिहार के पटना ज़िले से बोधगया और दरभंगा ज़िले के लिए इलेक्ट्रिक बस का संचालन शुरू हो गया है। पहली बस जो पटना से बोधगया जाएगी ये बस राजगीर के रास्ते चलेगी जिससे राजगीर जाने वाले यात्रीयो को भी सहूलियत मिलेगी।
दूसरे बस पटना से दरभंगा के लिए चलेगी जो पटना से खुलकर लालगंज, वैशाली, और मुज़फ़्फ़रपुर होते हुए दरभंगा को जाएगी इस बस के संचालन से लालगंज, वैशाली, मुज़फ़्फ़रपुर के बसयात्रीयो को राहत तो मिलेगी ही साथ साथ पॉकेट की भी बचत होगी। बिहार पथ परिवहन निगम लगतार अपने बसो में बढ़ोतरी कर रहा है। जल्द हाई परिवहन मंत्री शीला कुमार पटना के गांधी मैदान से फुलवारी, aiims होते हुए नौबतपुर के लिए नई इलेक्ट्रिक बस के संचालन का शुभारम्भ भी करने वाली है।
किरया चार्ट की बात की जाए तो पटना से बध गया जाने वाली बस का किरया कुछ इस प्रकार है- पटना से बिहार शरीफ 125, राजगीर 158, हसुआ 200, वजीरगंज 236, गया 268, बोधगया 284, उसी प्रकार बोध गया से चलने वाली इलेक्ट्रिक बस का किराया कुछ इस प्रकार है, बोधगया से गया 22, वजीरगंज 58, हसुआ 85, राजगीर 126, बिहार शरीफ 163, पटना 284 फिर पटना लालगंज रूट पट दरभंगा के लिए जाने वाली इलेक्ट्रिक बस का किराया पटना से मुज़फ़्फ़रपुर पहुचने पर 158 रुपए, और पटना से दरभंगा पहुचने पर 275 रुपए किराया तय किया गया है।
बड़ी ख़ुशख़बरी यह है की पटना से सिताबदियारा गाव जो की लोक नायक जय प्रकाश नारायण जी का जन्मस्थल है यहाँ के लिए 11 अक्टूबर से बस सेवा शुरू की जा रही है। परिवहन निगम का यह फ़ैसला बहुत ही सराहनीय है। यह बस हर रोज़ चलाई जाएगी, पटना से सुबह आठ बजे छपरा जाने वाली पहली बस को रिविलगंज होते हुए माँझी ब्लॉक तक ले ज़ाया जाएगा, यह ब्लॉक सिताब दियारा के बिलकुल समीप है। अब सिताब दियारा तक पहुचने के लिए यूपी सरकार की इजाज़त लेनी होगी क्योंकि सिताब दियारा का मूल हिस्सा उत्तर प्रदेश में पड़ता है इसलिए इस बस को सिताब दियारा से दो किलोमीटर पहले ही रोक दिया जाएगा। पटना से सिताब दियारा तक पहुचने में यात्री को सधे तीन घंटे का सफ़र तय करना होगा।