पटना जंक्शन पर स्टेशन के आस-पास काफी भीड़ होने की वजह से यात्रियों के लिए पहुंचना इन दिनों काफी मुश्किल साबित हो रहा है। भारी भीड़ की वजह से हो रही देरी से यात्रियों की ट्रेनें भी छूट रही हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए यातायात पुलिस, जिला प्रशासन एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी की सोमवार को मैराथन बैठक चली। इस दौरान स्टेशन गोलंबर से जाम हटाने पर पूरे दिन मंथन चला। इस दौरान महावीर मंदिर और करबिगहिया साइड, दोनों ही तरफ यातायात की व्यवस्था बदलने का फैसला लिया गया है । बता दें कि एसडीओ सदर नवीन कुमार ने यातायात पुलिस व जिला परिवहन अधिकारियों को इस बात का निर्देश दिया कि अब गोलंबर पर बसों के लगाए जाने पर संबंधित यातायात अधिकारी पर कार्रवाही की जाएगी।
स्टेशन गोलंबर के पास अब नहीं रुकेगी बस या ऑटो
बैठक में इस बात को लेकर सहमति बनी कि अब पटना जंक्शन गोलंबर पर स्टेशन के इंट्री और एक्जिट के पास किसी भी बस या आटो को खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी और अगर कोई इस नियम का उलंघन करता है तो उलंघनकर्ता से जुर्माना भी वसूला जाएगा। इसके साथ ही आटो चालकों को मल्टी स्टोरी वाहन पार्किंग से ही अपने आटो का संचालन करना होगा। इसके अलावा दूध मार्केट के पास बने आटो स्टैंड में जबरन अतिक्रमण कर दुकानें लगा ली गई हैं, जिसे हटाकर वहां बस खड़ा करने की व्यवस्था की जाएगी ।
बदली जाएगी बसों की एंट्री
इसके साथ ही आपको बता दें कि पटना जंक्शन की करबिगहिया इंट्री पर अब पुल से सीधे इंट्री नहीं होगी। जानकारी के अनुसार अब बसों को पुल से उतर कर दाहिने मुड़कर पुल के नीचे जाना होगा और वहां से पुल के बगल से करबिगहिया की ओर से स्टेशन परिसर में प्रवेश करना होगा। वहीं नगर सेवा की बसें इस ओर से आएंगी और सीधे निकल जाएंगी। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल लिया जाएगा और ट्रायल के बाद निर्णय लिया जाएगा कि यहां से इलेक्ट्रिक बसें निकल सकेंगी या नहीं। उम्मीद है कि इस नई व्यवस्था से जंक्शन के आस-पास जाम कम लगेगा और यात्रियों को का सामना करना पड़ेगा।