पहले हम अक्सर यह सुनते थे कि जब बड़े शहरों में लोग हाई स्पीड में गाड़ियां चलाते थे तब उनका चलान कटता था। अब यह व्यवस्था राजधानी पटना में भी उपलब्ध कराई गई है। जी हां, यह व्यवस्था राजधानी पटना के अटल पथ पर किया गया है।
40 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक गति पर देना होगा जुर्माना
अब पटना के अटल पथ पर भी आप तेज गाड़ी नहीं चला सकते क्योंकि बिहार की राजधानी पटना की पुलिस हाईटेक और एडवांस बन चुकी है और पटना पुलिस ने अटल पथ पर दो हाई स्पीड रडार गन लगा रखी है जो कि गाड़ियों की स्पीड बताती है कोई भी व्यक्ति 40 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक गति से गाड़ी चलाएगा तो उसको जुर्माना लगा दिया जाएगा। इस जुर्माने से कोई भी नहीं बच पाएगा चाहे वह साधारण नागरिक हो या खुद पुलिस वाले अब तक 46 वाहन चालकों पर ऐसा जुर्माना लगा दिया गया है जिनमें से कुछ पुलिसवाले भी शामिल है।
दुर्घटना होने की संभावना होगी कम
बताया जा रहा है कि अटल पथ पर यह व्यवस्था बढ़ते एक्सीडेंट केसेस की वजह से की गई है। और अब यह व्यवस्था लागू होने की वजह से लोग स्पीड लिमिट में ही गाड़ियां चलाएंगे, जिससे कि दुर्घटना होने की संभावना बेहद कम हो जाएगी।