बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव का क्षेत्र और जवाद तूफान का असर बिहार में भी दिख सकता हैं। जी हां, मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई जिलों में इसका असर दिखेगा। हालांकि इसका असर बिहार में ज्यादा नहीं होगा।
हो सकती है बारिश और बज्रपात
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठ रहा ये जवाद तूफान बिहार में नहीं पहुंचेगा। लेकिन इसके असर से यहां के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता हैं। कुछ जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं और हल्की बारिश भी हो सकती हैं। वहीं इस तूफान से राज्य में वज्रपात होने का भी खतरा हैं। आपको बता दें की इसकी संभावना राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान में जाहिर की गई है। वहीं इस तूफान का बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड और बंगाल में अधिक असर देखने को मिलेगा।
बढ़ेगी ठंड
आपको बता दें की मौसम में होने वाले इस बदलाव से बिहार में ठंड और बढ़ेगी। साथ ही साथ यहां के तापमान में भी गिरावट आएगी। फिलहाल बिहार के पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया सहित कई जिलों में ठंड के साथ-साथ कोहरा शुरू हो गया हैं और इस वजह से कई स्थानों पर ठंड ला असर देखने को मिल रहा है।