बिहार में विकास की गति को रफ्तार देने के लिए दिन-प्रतिदिन कार्य चल रहा है। इसी कड़ी में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बरौनी और बाढ़ को फिर एक बार सौगात देने जा रहे हैं। आगामी 27 नवंबर को बरौनी बिजली घर की नौवीं इकाई और बाढ़ बिजली घर के स्टेज एक की पहली इकाई का लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा। दोनों बिजली घरों से बिहार को इसी महीने से बिजली मिलने लगी है।
बरौनी और बाढ़ बिजली घरों की इकाई का होगा लोकार्पण
बता दें कि बरौनी के 250 मेगावाट क्षमता वाली नौवीं इकाई में बीते एक नवंबर से व्यावसायिक विद्युत उत्पादन शुरू हो चुका है। मालूम हो कि बरौनी में पहले से ही 110 मेगावाट की दो पुरानी इकाई और 250 मेगावाट की नई इकाई से बिजली मिल रही है। वहीं दूसरी ओर बात करें बाढ़ की तो बाढ़ बिजली घर की 660 मेगावाट की इस इकाई से बिहार को 401 मेगावाट बिजली मिल रही है। वहीं बाढ़ के स्टेज दो की 1320 मेगावाट की दो यूनिट से बिहार को पहले ही 1198 मेगावाट बिजली मिल रही है।
कार्यक्रम में सीएम के साथ अन्य गण्यमान्य भी रहेंगे मौजूद
जानकारी के लिए बता दें कि दोनों बिजली घरों के लोकार्पण समारोह में सीएम के साथ ही केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के अलावा एनटीपीसी के आलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। और इस लोकार्पण समारोह के मद्देनजर युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं।