भागलपुर के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यहां के हजारों युवाओं के हाथों में अब रोजगार होगा क्योंकि उन्हें अपने जिले में ही रहकर अब एक बेहतरीन क्षेत्र में करियर बनाने का मौका मिलेगा। साथ ही भागलपुर में सीपेट के व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र को मंजूर किया गया है। भागलपुर में सीक्रेट व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने के प्रस्ताव को नीतीश कैबिनेट ने मंजूर किया है।
बिहार के हाजीपुर में भी एक सीपेट के व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र चल रहा है। औद्योगिक क्षेत्र हाजीपुर का व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र (वीटीसी) की स्थापना भागलपुर को-ऑपरेटिव स्पीनिंग मिल, भागलपुर के परिसर में करने के लिए अनुमानित लागत 40 करोड़ 10 लाख 77 हजार की स्वीकृति दी गयी और चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में 10 करोड़ के सहायक अनुदान राशि जारी करने पर सहमति दी गयी।
इस संबंध में बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने यह कहा कि रोजगार या स्वयं के उद्यम के लिए बढ़िया व्यावसायिक प्रशिक्षण की इच्छा रखने वाले बिहार के युवक-युवतियों को सीपेट के रूप में एक बड़ी सौगात मिली है। हस्तकरघा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उधोग मंत्री ने यह कहा कि
यह उद्योग राज्य की विविधता एवं बुनकरों की कलाकारी का अनुपम उदाहरण है।