बिहार में फिर बदलेगा मौसम
बिहार वासियों अब तैयार हो जाइए बदलते मौसम के साथ छठ महापर्व मनाने के लिए क्योंकि बिहार में मौसम अब करवट लेने वाला है । मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बिहार में सुबह के वक्त हल्की धुंध दिखने वाली है और अगले कुछ दिनों में तापमान गिरावट के आसार भी हैं । जहां न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री तक कम रहेगा वही आसमान में आंशिक तौर पर बादल भी छाए रहेंगे । दिन में हवा की गति 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी ।
पटना और आसपास के इलाकों में सुबह में हल्के कुहासे
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को पटना और आसपास के इलाकों में सुबह में हल्के कुहासे छाए रहेंगे । मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में उत्तर पश्चिमी हवा का प्रवाह निरंतर बना रहेगा । मालूम हो कि शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 30.2 तथा न्यूनतम 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।
लौटे मॉनसून की बारिश की वजह से बदला था मौसम
पटना के अलावा बात करें गया कि तो गया में अधिकतम तापमान 28.8 तथा भागलपुर में 29.9 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मालूम हो कि बिहार में अचानक लौटे मॉनसून की बारिश की वजह से पहले ही मौसम में काफी परिवर्तन हुए हैं । और अब आने वाले सप्ताह में बिहार में हल्की बारिश के साथ ठंड और बढ़ने वाली है ।