Bihar News: Nitish Kumar praised senior IAS KK Pathak; Education Minister Chandrashekhar, school leave case

सीएम नीतीश कुमार और सीनियर IAS केके पाठक।
★फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रक्षा बंधन की छुट्टी खत्म किए जाने के कारण बिहार की नीतीश सरकार और आईएएस केके पाठक सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। छुट्टी काटने-बचानें में हिंदु-मुस्लिम भेदभाव को लेकर राज्य के मुख्य सचिव तक घसीटे जा रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कोटे के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रेशखर अपने ही विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से नाराजगी दिखा चुके हैं। लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब खुलकर पाठक का समर्थन कर दिया है। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जो कहा, उसके बाद यह भी साफ हो गया कि गालीबाजी का वीडियो सामने आने से लेकर शिक्षा मंत्री के अधिकार पर पीत पत्र लिखे जाने तक आईएएस केके पाठक पर कार्रवाई का इंतजार करना बेकार है।

News Summary:
★Bihar CM Nitish Kumar and senior IAS KK Pathak face criticism on social media after ending Raksha Bandhan holiday, with allegations of religious bias.
★Education Minister Chandrashekhar expresses dissatisfaction with KK Pathak, the additional chief secretary of his own department.
★However, Chief Minister Nitish Kumar openly supports Pathak, stating that waiting for action against Pathak is unnecessary after a video of harassment came to light.
★The controversy highlights the divide between the Bihar government and IAS officer KK Pathak.

खबर हिंदी में भी समझिए

बिहार की नीतीश सरकार और आईएएस केके पाठक को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। राज्य के मुख्य सचिव तक घसीटे जा रहे हैं क्योंकि वह छुट्टी काटने-बचानें में हिंदू-मुस्लिम भेदभाव को लेकर आर्थिक आपत्ति को लेकर निशाने पर रखा गया है। शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रेशखर भी अपने ही विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ नाराजगी दिखा चुके हैं। लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब पाठक का समर्थन कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस बात की कोई कार्रवाई नहीं होगी क्योंकि गालीबाजी का वीडियो सामने आने से लेकर शिक्षा मंत्री के अधिकार पर पीत पत्र लिखे जाने तक का इंतजार करना बेकार है।

Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *