HTML SUB HEADINGS:
Issues in Government Schools in Bihar
The state of government schools in Bihar has been a topic of concern and debate. While efforts are being made by the Additional Chief Secretary, Apar Mukhya Sachiv KK Pathak, to improve the system and ensure the presence of both students and teachers, there are some officials in the Education Department who are involved in controversies due to their arbitrary actions.
Concerns Raised by Apar Mukhya Sachiv KK Pathak
Apar Mukhya Sachiv KK Pathak has shown serious concern regarding the education system, cleanliness, and attendance of students and teachers in schools. He has been continuously giving directions to the officials in the Education Department to be proactive and ensure that there are no lax arrangements in the schools.
Controversy in Bhagalpur
In Bhagalpur, an official in the Education Department, BEO Ajeshwar Pandey, found himself in a controversy after organizing a mutton party in a school. The incident took place at Utkramit Umavi Telbara, located in Sanhaula Block. The video of the party went viral on social media, raising questions about the appropriateness of such actions during school hours.
Allegations of Misconduct and Investigation
Residents of Sanhaula Block have been opposing the mutton party and have accused officials and teachers of indulging in such activities within the school premises. The matter escalated when the public created a ruckus, and the police had to intervene to restore order. A complaint has been filed against the current in-charge for allegedly assaulting the former principal, and an investigation is underway.
बिहार में सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एकतरफ जहां अपर मुख्य सचिव के के पाठक खुद ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं और बहुत हद तक इसमें कामयाब भी रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग के ही कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जो अपनी मनमानी की वजह से विवादों में घिर रहे हैं. अपर मुख्य सचिव के के पाठक स्कूलों में पढ़ाई, साफ-सफाई के साथ-साथ छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर तो गंभीर हैं ही, साथ ही शिक्षा विभाग के अफसरों को भी वो सक्रिय रहने का निर्देश लगातार दे रहे हैं. ताकि स्कूलों में कोई भी व्यवस्था लचर ना दिखे. लेकिन भागलपुर में शिक्षा विभाग के एक अधिकारी स्कूल में मटन पार्टी करने की वजह से विवाद में घिरे हुए हैं. सन्हौला प्रखंड स्थित इंटर स्तरीय उत्क्रमित उमावि तेलबारा में जब ग्रामीणाें ने बीइओ अजेश्वर पांडे को शिक्षकों के साथ मटन पार्टी करते हुए कक्षा में देखा तो जमकर हंगामा किया. शिक्षकों के साथ मटन पार्टी करते BEO का वीडियो वायरलशिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शिक्षकों के कक्षाओं की संख्या, उनकी हाजिरी, स्कूल का समय और अन्य कई निर्देश दिए हैं. वहीं दूसरी ओर भागलपुर में सन्हौला प्रखंड स्थित इंटर स्तरीय उत्क्रमित उच्च मावि तेलबारा में बीइओ अजेश्वर पांडे शिक्षकों के साथ बैठक मटन चावल और सलाद का लुफ्त उठा रहे थे. इसी दौरान ग्रामीण उस कमरे में घुस गए. मटन पार्टी करते हुए बीइओ का वीडियो एक व्यक्ति ने बना लिया. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्कूल के समय में ही मटन पार्टी होने का दावा ग्रामीण कर रहे हैं.पाकिस्तानी फंडिंग का बिहार के किशनगंज से भी जुड़ा तार, अयोध्या कनेक्शन की भी हो सकती है जांच..मटन पार्टी के विरोध में हंगामा सन्हौला प्रखंड स्थित इंटर स्तरीय उत्क्रमित उच्च मावि तेलबारा में पिछले कई महीनों चल रहा प्रभार विवाद ने बुधवार को विद्यालय में मटन पार्टी से आक्रोश में