13 महीने में 6 लाख से ज्यादा लोगों ने की यात्रा
दरभंगा एयरपोर्ट ने एकबार फिर नया रिकॉड बनाया हैं। दरभंगावासियों को यह जानकर खुशी होगी कि दरभंगा एयरपोर्ट बिहार का नंबर वन एयरपोर्ट बन गया हैं खबर के अनुसार आज के समय इस एयरपोर्ट से आठ हवाई जहाज रोजाना उड़ान भर रहे हैं। यहां से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए प्रतिदिन विमान का संचालन किया जा रहा हैं। जिसके कारण इन एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही हैं। आपको बता दें की दरभंगा एयरपोर्ट से विमान का संचालन होने के कारण पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या पहले के मुकाबले कम हो गई हैं। दरभंगा एयरपोर्ट से रोजाना दो हजार से लेकर पच्चीस सौ तक यात्री हवाई सफर कर आते और जाते हैं। मालूम हो कि सिर्फ 13 महीने के अंदर दरभंगा एयरपोर्ट से छह लाख से अधिक लोगों ने यात्रा की हैं। यह अपने आप मे बड़ी उपलब्धि है। उम्मीद है कि आने वाले समय में और भी सेवाओं के बेहतर होने से दरभंगा एयरपोर्ट को और भी उपलब्धि मिलेगी।
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने उठाया सवाल
मालूम हो कि कुछ दिनों पहले राज्यसभा में दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदलकर विद्यापति एयरपोर्ट करने की मांग एक बार फिर उठी थी। राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने 26 नवंबर को मंत्रालय से इस विषय को लेकर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या ये सच है कि दो वर्ष पूर्व बिहार विधान सभा ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर मुख्यमत्री के माध्यम से केन्द्र सरकार को पत्र भेजकर निवेदन किया था कि दरभंगा स्थित विमानपत्तन का नामकरण ‘विद्यापति’ के नाम से किया जाए। लेकिन उसपर अभी तक केन्द्र सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया है ।
नहीं बताई जा सकती है समय-सीमा
इस सवाल का जवाब देते हुए नगर विमानन राज्य मंत्री ने कहा कि अप्रैल 2021 में बिहार विमानन सभा द्वारा मंत्रालय में निवेदन प्राप्त किया गया था पर सरकार द्वारा अभी तक इस पर कोई निर्णय नही लिया गया है। इसका कारण यह है कि इस विषय पर अन्य मंत्रालयों से व्यापक विचार होना है। फिर केंद्रीय कैबिनेट का अनुमोदन इसपर जरुरी होगा। दरभंगा हवाईअड्डे का पुनर्नामकरण कर ‘विद्यापति’ करने को लेकर अभी कोई समय सीमा तय नही की जा सकती है । सभी के साथ विचार विमस करने के बाद सरकार द्वारा कोई निर्णय लिया जाएगा।