डीजीपी आर एस भट्टी
★फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार की राजधानी पटना में प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर 13 जुलाई को पटना पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। लाठीचार्ज के दौरान भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए थे।
अब तक इन अधिकारियों को बुलाया गया
लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने पटना के सात अधिकारियों को तलब किया है। इन अधिकारियों को समिति के सामने प्रस्तुत होना है और लाठीचार्ज मामले पर समिति को जवाब देना है। तलब किए जाने वालों में बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी के अलावे पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना एसएसपी राजीव मिश्रा, वैभव शर्मा, पटना एएसपी काम्या मिश्रा, पटना पुलिस उपाधीक्षक और अनुमंडल पदाधिकारी खांडेकर श्रीकांत कुंडलिक शामिल हैं।
क्या था मामला
नई शिक्षक नियमावली के विरोध और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को चार्जशीट के आधार पर सरकार से हटाने जैसे कई मुद्दों पर 13 जुलाई को पटना में भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा पैदल मार्च के दौरान पटना पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया था। घटना के बाद इसकी जांच के लिए सुनीता दुग्गल, विष्णु दयाल राम, पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास और सांसद मनोज तिवारी की चार सदस्यीय केंद्रीय जांच टीम पटना आई थी। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रिपोर्ट भेज दिया। इस रिपोर्ट में यह बताया गया कि पुलिस मैनुअल को दरकिनार कर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जानबूझ कर लाठीचार्ज किया गया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि को पुलिस ने जानबूझ कर कमर के ऊपर और खासकर सिर, गर्दन पर लाठियां बरसाई। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत ज्यादा चोटिल लोगों के नाम के साथ उनकी हालत की जानकारी देते हुए उनकी आंखोंदेखी बातों के आधार पर जांच रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि पुलिस पहले ही यह मंशा बना ली थी कि भाजपा के इस शांतिपूर्ण मार्च के दौरान नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को उन्हें घेरकर पीटना है।
News Summary:
★Patna police lathicharged BJP workers protesting in the capital city, resulting in serious injuries to BJP MP Janardan Singh Sigriwal and several other party workers.
★The Lok Sabha Special Privileges Committee has summoned seven officials from Patna to present themselves before the committee and answer for the lathicharge incident.
★The officials summoned include Bihar DGP R.S. Bhatti, DM Dr. Chandrashekhar Singh, SSP Rajiv Mishra, Vaibhav Sharma, ASP Kamyaa Mishra, Patna Police Deputy Superintendent, and Circle Officer Shreekant Kundalik.
★The incident took place during a protest march organized by the BJP against various issues, including opposition to the new teacher regulations and demands for the removal of Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav based on chargesheet allegations. A central investigation team comprising four members, including Sunita Duggal, Vishnu Dayal Ram, former Chief Minister Raghubar Das, and MP Manoj Tiwary, visited the scene and submitted their report, stating that the police intentionally used lathi charge on BJP leaders, workers, and supporters. The report also described the injuries sustained by several individuals, including Janardan Singh Sigriwal, and highlighted the police’s premeditated intention to attack the BJP protesters during the peaceful march.
खबर हिंदी में भी समझिए
प्रमुखतः इस खबर में बताया गया है कि पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था, जिसमें भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित कई कार्यकर्ता घायल हुए थे। इसके बाद लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने पटना के कई अधिकारियों को तलब किया है। इन अधिकारियों में डीजीपी आरएस भट्टी, पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना एसएसपी राजीव मिश्रा, वैभव शर्मा, पटना एएसपी काम्या मिश्रा, पटना पुलिस उपाधीक्षक और अनुमंडल पदाधिकारी खांडेकर श्रीकांत शामिल हैं। इसके अलावा इस खबर में बताया गया है कि पुलिस ने भाजपा के इस मार्च के दौरान नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को जानबूझ कर लाठीचार्ज किया था।