विकास के रफ्तार को गति देने के लिए लगातार बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इसी क्रम में बिहार का दूसरा एक्सप्रेसवे रक्सौल से हल्दिया तक बनाया जा रहा है। बता दें कि अब इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और साल 2022 में इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।
पटना से कोलकाता तक राज्य का पहला एक्सप्रेसवे
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेस-वे का एलाइनमेंट रक्सौल से दिघवारा आकर प्रस्तावित पटना रिंग रोड में जुड़कर कच्ची दरगाह-बिदुपुर से होकर पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे में जुड़ेगा और फिर बांका होते हुए सरैयाहाट, नोनीहाट व दुमका से पश्चिम बंगाल के पानागढ़ से हल्दिया पोर्ट तक होगा। बता दें कि यह एक्सप्रेसवे 695 किमी लंबा और छह से आठ लेन का होगा। इसके निर्माण की लागत 54 हजार करोड़ रुपये होगी। मालूम हो कि पटना से कोलकाता तक राज्य का पहला एक्सप्रेस-वे बनेगा।
बिहार के इन जिलों से गुजरेगा यह एक्सप्रेसवे
प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्सौल से हल्दिया तक बनाये जा रहे इस एक्सप्रेसवे की डीपीआर की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और इसका निर्माण कार्य साल 2024-2025 तक पूरा होगा। इसके साथ ही यह एक्सप्रेसवे पूरी तरह ग्रीनफील्ड होगा और बिहार के नौ ज़िलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, पटना, बिहारशरीफ, शेखपुरा, जमुई और बांका से होकर गुजरेगा।