Matdan in Sevan City
Matdan (voting) will take place at DV PG College in Sevan city on 4th June from 8 am onwards. The district administration has deployed security forces to ensure peace in the city. There will be changes in traffic on the day as well, with no parking zones from Aandar Overbridge to Shekhar Cinema Hall.
Restrictions and Facilities
No vehicles will be allowed to park along the route on the voting day, including on the Overbridge. Officials such as observers, DM, Police Superintendent, and Assistant Election Officers can bring their vehicles inside the polling center. Special circumstances may allow some vehicles to enter after permission, such as fire brigade and ambulances.
Security Measures and Precautions
To maintain law and order, static and foot patrol teams have been appointed in the city. Victory processions are prohibited after voting. Two doctors will be present at the polling center. The police are vigilant throughout the district to ensure peace and are monitoring neighborhoods with drone cameras.
Instructions for Public
People are advised to cooperate with the authorities and follow the instructions for a smooth voting process. Any obstructions or disturbances should be reported immediately. It is essential to maintain a peaceful environment during the voting process for the successful conduct of elections.
सीवान शहर के डीएवी पीजी कॉलेज में 4 जून की सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। वहीं शहर के ट्रैफिक में भी 4 जून के दिन बदलाव रहेगा। इस दिन शहर मे आंदर ओवरब्रिज से लेकर शेखर सिनेमा हॉल तक नो पार्किंग ज़ोन रहेगा। उस दिन इस रास्ते में कोई भी अपना वाहन खड़ा नहीं कर सकता है। वहीं ओवरब्रिज पर भी वाहन खड़ा नहीं किया जा सकता है।मतगणना केंद्र के अंदर प्रेक्षक, डीएम, पुलिस अधीक्षक और सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपने वाहन को ले जा सकते हैं। इसके अलावा विशेष परिस्थिति में कुछ वाहन अनुमति के बाद अंदर जा सकता है। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस आदि अंदर जा सकती है।इधर आर्य कन्या, डीएवी कॉलेज गेट, राजेन्द्र स्टेडियम आदि जगह पर ड्रॉप गेट बनाया गया है। मतगणना वाले दिन सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर बड़े वाहन के एंट्री पर रोक रहेगी। शहर में मतगणना के बाद किसी भी प्रकार का कोई विजय जुलूस नहीं निकालना है।शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर शहर में स्टैटिक गश्ती और पैदल गश्ती दल नियुक्त किया गया है। ताकि विधि व्यवस्था संधारित करने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो। इधर मतगणना केंद्र पर दो डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे।सीवान के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ पूरे जिला भर में शांति कायम रहे, इसको लेकर पुलिस हर एक पहलू पर नजर बनाए हुई है। इधर, ड्रोन कैमरा से हर मोहल्ले आदि की निगरानी की जा रही है। जिस छत पर ईंट पत्थर आदि मिल रहा है, उसे तुरंत हटाने का निर्देश भी दिया गया है।