आने वाले समय में मिलेगी कम दर पर बिजली
बिहार ऊर्जा विभाग के सीएमडी संजीव हंस ने हाल ही में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, अब ऊर्जा विभाग बिहार में बिजली कम दरों पर उपलब्ध कराने पर कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि ऐसी रणनीति हम तैयार कर रहे हैं जिससे बिहार वासियों को कम दाम पर बिजली उपलब्ध हो सके ।आने वाले वर्षों में बिहार के उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मिलने वाली है । इसके लिए टैरिफ के साथ-साथ स्लैब में भी बदलाव किया जाएगा । इस बाबत बिजली कंपनी ने रणनीति बनाने पर काम शुरू कर दिया है । यह बदलाव बिहार विद्युत विनियामक आयोग की सहमति के बाद ही होगा ।
90 से अधिक श्रेणी को किया गया तीन दर्जन
1 नवंबर को बिजली कंपनी के 9वे स्थापना दिवस के मौके पर ऊर्जा सचिव संजीव पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा, एक समय बिजली में 90 से अधिक श्रेणी हुआ करती थी जिसे अब तीन दर्जन कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि कंपनी की कोशिश यही रहेगी कि श्रेणी को आने वाले दिनों में और कम किया जाए । वहीं उन्होंने बिजली की दर की असमानता पर बात करते हुए कहा कि शहर में भी बदलाव किए जाएंगे । पहले स्लैब चार या पांच हुआ करते थे उसे अब 3 तक लाया गया है । आने वाले समय में दो और फिर एक स्लैब कर दिया जाएगा।
जारी किया जाएगा टोल फ्री नंबर
सीएमडी ने नए स्मार्ट मीटर को लेकर बात करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी अगर स्मार्ट मीटर को लेकर होती है तो वह कार्यालय के साथ ही 1912 पर भी शिकायत कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि जल्द ही उपभोक्ताओं के लिए टोल फ्री नंबर और कॉल सेंटर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी जिसे स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ता कभी भी अपनी शिकायत कर सकेंगे । मालूम हो कि राज्य में कंपनी की ओर से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जिसमें 300000 से अधिक लग चुके हैं । स्मार्ट मीटर लगने के बाद वैसे इलाकों से कंपनी की आमदनी में 30% की वृद्धि हुई है । सीएमडी ने यह भी कहा कि जिन लोगों को लग रहा है कि उनका बिजली बिल अधिक आ रहा है, वे अपने लोड का आकलन कर उसके अनुसार कनेक्शन का भार बढ़वा ले ।