बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए एक बड़ी और खुशी की खबर सामने आरही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत 586 करोड़ 41 लाख 39 हजार रुपये जारी कर दिए हैं। जिसके फलस्वरूप इन पैसों से 3.52 लाख शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को 15 प्रतिशत बढ़ा वेतनमान भुकतान किया जायेगा। बहुत जल्द इन शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के बैंक अकाउंट में पैसों की राशि भेजी जाएगी।
विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में आएगी तेजी
आपको बता दें की राशि जारी किए जाने से शिक्षकों को वेतन भुगतान के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी आएगी। राज्य के 3.52 लाख शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को काफी लंबे समय से बढ़े हुए वेतन मिलने का इंतजार था।
21 जनवरी तक स्कूल एवं कॉलेज बंद
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच छह जनवरी से 21 जनवरी तक गाइडलाइन जारी की गई है और इसके साथ ही रात 10 बजे से सुबह के पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। बता दें कि पहले से जारी आदेश में आठवीं तक के स्कूल को बंद किया गया था। वहीं, क्लास 9, 10, 11 एवं 12 की क्लास एवं सभी कॉलेज 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जाने का निर्देश था। मालूम हो कि अब सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान को पूरी तरीके से बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। लेकिन शिक्षकों और कर्मचारियों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ आना अनिवार्य किया गया हैं। साथ ही साथ ऑनलाइन के द्वारा क्लास भी चलाने के आदेश दिए गए हैं।