पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने दावा किया है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस जैसी सड़कें पटना में भी दिखेेंगी । सरकार द्वारा पथ विकास की सबसे बड़ी कार्ययोजना बनाई जा रही है जो कि बिहार के किसी भी गांव से 40 किलोमीटर की दूरी पर फोर लेन करने की है।
भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनेगी सड़कें
पटना-कोलकत्ता एक्सप्रेस-वे बिहार का पहला सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे होगा और इसके निर्माण पर सरकार की पैनी नज़र बनी हुई है। इसके हर एक पहलू पर सरकार द्वारा विशेष दयान दिया जा रहा है । मंत्री नितिन नवीन ने भी सूचना दी है कि भारतमाला प्रोजेक्ट के फेज 2 में बिहार की जो भी सड़के शामिल की गई है वो पूर्वांचल एक्सप्रेस की ही तरह होगी । केंद्रीय पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने ये भी जानकारी दी है कि पटना रिंग रोड भारत सरकार के भारतमाला प्रोजेक्ट के फेज 1 के अंतर्गत बन रहा है ।
नितिन नवीन ने दिया आश्वासन
पथ निर्माण मंत्री ने अपने कार्यालय में आम लोगो से बातचीत कर उनके समस्याओं के ऊपर विचार विमर्श करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ये सब जानकारी दी और आश्वासन दिया कि भजपा के कार्यकाल के दौरान राज्य का अधिकतम विकास करने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।