Nitish Kumar will meet PM Narendra Modi; Bihar CM going to Delhi; BJP, JDU, opposition unity, Bihar News

नरेंद्र मोदी-नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
★फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ देशभर के भाजपा-विरोधी दलों को एकजुट कर पटना में विपक्षी एकता की पहली बैठक कराने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीएम से मुलाकात होने वाली है। प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री की यह मुलाकात शनिवार को दिल्ली में होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली में जी20 के राष्ट्राध्यक्षों के लिए आयोजित रात्रि भोज में शामिल होने के लिए जा रहे हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर जा रहे दिल्ली

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी के बुलावे पर नहीं जा रहे हैं। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर दिल्ली के रात्रि भोज में शामिल होने के लिए जाएंगे। इस रात्रि भोज में जी20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ मेजबान भारत के प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी राष्ट्रपति ने निमंत्रित किया है।

नीतीश ने देशभर के भाजपा-विरोधी दलों को जुटा लिया

राजद के साथ जनमत लेने के बाद बीच में भाजपा के साथ जब नीतीश आए थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रिश्ते ठीक हो गए थे, लेकिन जब भाजपा के साथ चुनाव जीतने के बावजूद राजद के साथ महागठबंधन सरकार के मुखिया बने तो यह फिर से बिगड़ गए। इतने बिगड़े कि नीतीश ने देशभर के भाजपा-विरोधी दलों को पहली बार जुटा लिया। यह जुटान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुर्सी से हटाने के उद्देश्य से हुआ था। अब इस विपक्षी एकता की तीसरी बैठक हो चुकी है। इस बैठक के बाद देश में फिलहाल इंडिया बनाम भारत की लड़ाई भी छिड़ी हुई है, क्योंकि जी20 के ही आमंत्रण में ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ का इस्तेमाल होने किए जाने को लेकर विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को ‘इंडिया-विरोधी’ करार दिया है। इंडिया देश का ही अंग्रेजी में नाम है, लेकिन यह विवाद इसलिए बढ़ गया है क्योंकि विपक्षी दलों ने अपने नए गठबंधन का नाम बनाने में शॉर्ट फॉर्म के जरिए I.N.D.I.A. का इस्तेमाल किया है।

**News Summary:**

★Bihar CM Nitish Kumar is set to meet PM Narendra Modi in Delhi.
★The meeting comes amidst the opposition’s unity against PM Modi and the BJP.
★Nitish Kumar will also attend a dinner hosted by President Ram Nath Kovind for the heads of state of G20 countries.
★Nitish Kumar’s decision to join forces with BJP has strained his relations with PM Modi and the NDA.

खबर हिंदी में भी समझिए

नीतीश कुमार दिल्ली जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात विपक्षी एकता की पहली बैठक के बाद होगी। नीतीश कुमार दिल्ली में राष्ट्राध्यक्षों के लिए आयोजित रात्रि भोज में भी शामिल होंगे। दिल्ली जाने के बजाय नीतीश ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर जाने का फैसला किया है। वह राष्ट्राध्यक्षों के साथ रात्रि भोज में मिलेंगे। नीतीश कुमार ने अपनी जमात राजद के साथ जोड़ा था, लेकिन जब वह भाजपा के साथ सरकार बनाए तो उनके और मोदी के रिश्ते ख़राब हो गए। अब उन्होंने भाजपा-विरोधी दलों को जोड़ लिया है। इसके बाद देश में इंडिया बनाम भारत की लड़ाई छिड़ी है।

Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *