बिहार में ठंड की दस्तक
राज्य में इन दिनों हवा के चलने से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।दक्षिणी बिहार की ओर उत्तरी पश्चिमी हवा तो उत्तर बिहार में दक्षिणी पुरवा हवा चल रही हैं। कुछ भागों में हल्का कोहरा छाए रहने के आसार हैं वहीं, राजधानी पटना समेत राज्य भर में कई दिनों से दोतरफा हवा चल रही हैं । इस कारण राज्यभर में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है।
कोहरे की वजह से बढ़ेगी मुश्किलें
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आने वाले समय में सुबह के समय हल्का कुहासा छाए रहने की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है। घने कोहरे और दृश्यता की समस्या के बीच कई शहरों का पारा सामान्य से काफी नीचे आ गया है।
गया रहा सबसे ठंडा प्रदेश
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आई है। दोतरफा हवा चलने की वजह से उत्तर बिहार में न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि दक्षिण बिहार में न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। खबरों के अनुसार पटना गया, पूर्णिया में कुहासा के चलते लोगो को दृश्यता में भी कमी आई है और कोहरे के असर विमानों पर भी नज़र आ रही है ।
न्यूनतम तापमान
* पटना में 15.1 डिग्री सेल्सियस,
* गया में 13. 8 डिग्री सेल्सियस,
* भागलपुर में 16.9 डिग्री सेल्सियस,
* पूर्णिया में 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।