CM Nitish Kumar : JDU MLC Radha Charan shah arrested, who is jdu pary seth jee of bhojpur bihar news hindi

विधान पार्षद सह जदयू के प्रदेश महासचिव राधा चरण साह उर्फ सेठ जी
★फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आरा-बक्सर निकाय क्षेत्र से निर्वाचित विधान पार्षद सह जदयू के प्रदेश महासचिव राधा चरण साह उर्फ सेठ जी भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड के रहने वाले हैं, जिन्हें बुधवार की शाम को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिनभर जांच करने के बाद शाम में गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उनके स्वास्थ्य की जांच कराकर उन्हें पटना लाया गया है।

मिठाई की दूकान से तय किया अरबपति तक का सफ़र

1971 में आरा रेलवे स्टेशन के बाहर उनके पिता की जलेबी की दुकान थी, जहां राधा चरण साह अपने पिता का हाथ बंटाते थे। इसके बाद उन्होंने होटल खोला और फिर धीरे धीरे काफी पैसा कमाया। आज के समय में वह दुकान, राइस मिल, कोल्ड स्टोर के अलावे कई रिसॉर्ट के मालिक हैं। आरा में रमना मैदान शहीद भवन स्थित होटल, बाइपास रोड स्थित रिजॉर्ट के अलावा उत्तराखंड और हिमाचल में भी उनका होटल का व्यवसाय है।

 

News Summary:
★Radha Charan Shah, the JDU’s state secretary and elected MLA from the Ara-Buxar municipality area, was arrested by the Enforcement Directorate after a day-long investigation on Wednesday.
★Shah was brought to Patna after a medical examination on Wednesday evening.
★He started as a jalebi shop owner outside the Ara railway station in 1971 and gradually expanded his business to become the owner of multiple hotels, a rice mill, and a cold store. He also owns hotels in Uttarakhand and Himachal Pradesh.

खबर हिंदी में भी समझिए

विधान पार्षद सह जदयू के प्रदेश महासचिव राधा चरण साह उर्फ सेठ जी भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड के रहने वाले हैं, जिन्हें बुधवार की शाम को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिनभर जांच करने के बाद शाम में गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उनके स्वास्थ्य की जांच कराकर उन्हें पटना लाया गया है। राधा चरण साह के पिता की जलेबी की दुकान आरा रेलवे स्टेशन के बाहर थी, जहां उन्होंने अपने पिता का हाथ बंटाते थे। उन्होंने होटल, राइस मिल, कोल्ड स्टोर, रिसॉर्ट आदि का व्यवसाय किया है। वह आरा में होटल, रिजॉर्ट के साथ-साथ उत्तराखंड और हिमाचल में भी होटल का व्यवसाय करते हैं।

Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *