बिहार में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद का गंगा का रूप भी विकराल हो रहा है। बक्सर से लेकर कहलगांव तक गंगा कई जगह पर खतरे के लाल निशान से ऊपर वह रही है। गंगा के साथ साथ पुनपुन और सोन नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। दोनों नदियों का जलस्तर एक साथ बढ़ना चिंता का विषय है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार तक पुनपुन, सोन और गंगा के जलस्तर में और बढ़ोतरी के संकेत मिले हैं।
सोमवार को बक्सर मैं गंगा खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी। वहीं पटना के गांधी घाट में गंगा 13 सेंटीमीटर ऊपर चढ़ होकर 98 सेमी ऊपर चली गई है। दीघा घाट में यह नदी 14 सेंटीमीटर ऊपर बहकर लाल निशान से 41 सेंटीमीटर ऊपर बहने लगी। हाथीदह में 88, भागलपुर में 6 सेमी, और कहलगांव में 91 सेंटीमीटर ऊपर बह रही ही है। वहीं यह भी आशंका जताई जा रही है कि 10 से 20 सेमी औ बढ़ सकती है।
पटना में इससे पहले जहां पुनपुन का पानी नीचे उतर रहा था वहीं यह फिर से बढ़ने लगा है। पटना के श्रीपालपुर में पुनपुन 40 सेमी ऊपर हो गई है। पिछले 24 घंटे यहां जहां पुनपुन का जलस्तर 41 सेमी बढ़ा था वहीं मंगलवार तक जलसटर के 61 सेमी तक पहुंचने की संभावना जताई गई है। पुनपुन के अलावा कहीं कहीं सोन नदी भी लाल निशान से ऊपर बह रही है।