Gas cylinder blast during tea making in Warisnagar area of Samastipur district. Woman died during treatment at PMCH in Patna. The deceased woman is Rupa Devi (32), wife of Bablu Sahni of the village. The woman was taken to the hospital by relatives. Surrounding people had first taken her to a private clinic.
समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के धनहर गांव में चाय बनाने के दौरान एक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में झुलसी महिला की मौत हो गई जो पटना के पीएमसीएच में उपचार के दौरान थी। उसके परिजन शव को लेकर वापस लौट रहे हैं। मृतक महिला रूपा देवी (32) हैं और उनका मायका वारिसनगर थाना क्षेत्र के नकटा चौक में है।
