Gaya: Archers Adarsh and Siddharth, who won gold and silver medals for Gaya in the 67th SGFI Archery National School Games 2023, are now set to participate in the 40th NTPC Junior National Archery Championship 2023-24. The championship will be held in Raipur, Chhattisgarh from 3rd to 13th January. Adarsh and Siddharth will represent Bihar in this championship. This information has been provided by the district sports department. The district sports officer, Nares Kumar Chauhan, has also expressed his wishes for a bright future for these emerging players.

गया43 मिनट पहलेकॉपी लिंकगया। 67 वां एसजीएफआई आर्चरी नेशनल स्कूल गेम्स 23 में गोल्ड और सिल्वर जितने वाले गया के आदर्श और सिद्धार्थ अब 40 वां एनटीपीसी सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप 23★24 खेलने जा रहे हैं। यह चैम्पियनशिप 3 से 13 जनवरी तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने जा रहा है। आदर्श और सिद्धार्थ बिहार को रिप्रजेंट करेंगे। इस बात की जानकारी जिला खेल विभाग ने दी है। साथ ही उभरते हुए इन दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।जिला खेल अधिकारी नरेश कुमार चौहान का कहना है कि आदर्श कुमार in english Language.

और सिद्धार्थ बिहार को गर्व महसूस करवा रहे हैं। उन्होंने पहले भी अपनी क्षमता साबित की है और अब भी वे अपने देश के लिए मेहनत कर रहे हैं। जिला खेल विभाग ने इन दोनों खिलाड़ियों के लिए शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *