बिहा रके पटना ज़िले में अचानक मूसलाधार बारिश ने सभी को चौका दिया, बिना किसी मौसम पूर्वानुमान के हुए इस बारिश से पटना वासियो को गर्मी से बड़ी राहत मिली, लेकिन साथ साथ उन ज़िलों की समस्या बध गयी जिन ज़िलों के लोग बाढ़ के चपेट में फँसे हुए है। आज गुरुवार रात पटना ज़िले में अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी हालाँकि मौसम विभाग ने 24 घंटे पहले नहि बल्कि आज शाम 7:22 बजे अलर्ट जारी किया था जिसके आधे घंटे बाद बारिश शुरू हो गयी।
मौसम विभाग द्वारा मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार बिहार के भोजपुर, उत्तर बिहार के पूर्णिया, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, अररिया सहित 19 जिलों के लिए यह ताज़ा अलर्ट जारी किया है, इस अधिसूचना में मौसम विभाग का कहना है की इन ज़िलों में भी बारिश की बौछारें पड़ने के आसार है। वैसे ज़िलों के लिए ये बारिश आफ़त बन सकती है जो पहले से ही बाढ़ की चपेट में है।
बिहार के वो 15 ज़िले जो फ़िलहाल भीषण बाढ़ की मार झेल रहे है वो निम्न रूप से है यहाँ लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है, सरकार के द्वारा जगह जगह बाढ़ राहत सिविर, सामूहिक रसोई की व्यवस्था की गयी है जहां लोगों को भोजन कराया जा रहा है। इन दिनो मुख्यमंत्री, विधायक नेता सभी लोग लगातार राहत सिविरो का मुआयना कर रहे है।
ये बिहार के वैसे ज़िले है जहां बाढ़ ने परेशानी की बढ़ाई ही है साथ साथ बारिश भी रुक रुक कर बरस रही है। दरभंगा, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, सहरसा, पटना, वैशाली, भोजपपुर, लखीसराय, भागलपुर, सारण, बक्सर, बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर, समस्तीपुर इस लिस्ट में शामिल हैं।