कल से राज्य में धान की खरीद शुरू
बिहार के किसानों के लिए खुशी की खबर आई है। जी हां खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और सहकारिता विभाग जल्द ही बिहार में किसानों से धान की खरीद शुरू करेगा । ताजा मिली जानकारी के अनुसार जिन जिलों में धान की कटाई हो चुकी है उन जिलों में कल से यानी 1 नवंबर से धान की खरीद शुरू हो जाएगी । साथ ही जिन जिलों में अभी तक धान की कटाई नहीं हुई है वहां 15 नवंबर से धान की खरीद शुरू होगी।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जारी किया निर्देश
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इसके लिए सभी जिला अधिकारियों को सूचित कर दिया है और निर्देश जारी कर दिया है । निर्देश जारी करते हुए विभाग ने कहा है धान की खरीद के दौरान सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसानों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो ।
धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1940 रुपए प्रति क्विंटल
मालूम हो कि बिहार सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1940 रुपए प्रति क्विंटल की दर से निर्धारित किया है । साथ ही कृषि विभाग के पोर्टल से निबंधित रैयत एवं गैर रैयत किसानों से धान की खरीद सरकार करेगी । इसके लिए बिहार में 8000 पैक्सों को तैयार किया गया है ।