बिहार में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, बिहार में बड़े पैमाने पर बहाली होने जा रही है। अब बस आवदेन निकलने की देर है। जिन विभागों में बड़े पैमाने पर वैकेंसियां होनी है उसकी लिस्ट भी जारी कर दी गयी है।
दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी में हो सकता है विज्ञापन जारी
जी हां, हम बात कर रहे हैं बिहार कर्मचारी चयन आयोग की, आयोग ने इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा और स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा को लेकर कवायद तेज कर दी है। द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा को लेकर रोस्टर वेरीफिकेशन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को भेज भी दिया गया है। सबकुछ सही रहा तो दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी में द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा एवं तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।
विभिन्न विभागों में होने वाली नियुक्तियां
श्रम संसाधन विभाग- आशुलिपिक – 16
नगर विकास सह आवास विभाग : निम्न वर्गीय लिपिक : 2188
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग – आशुलिपिक : 12
मंत्रिमंडल सचिवालय, राजभाषा विभाग – सहायक राजभाषा अनुदेशक : 1
अल्प संख्यक कल्याण विभाग – निम्न वर्गीय लिपिक : 75
स्वास्थ्य विभाग- फाइलेरिया निरीक्षक : 69
मंत्रिमंडल सचिवालय, राजभाषा विभाग – सहायक अनुदेशक : 7
श्रम संसाधन विभाग – निम्न वर्गीय लिपिक : 54
मंत्रिमंडल सचिवालय, राजभाषा विभाग – अनुदेशक : 7
खान एवं भूतत्व विभाग – निम्न वर्गीय लिपिक : 58
मंत्रिमंडल सचिवालय, राजभाषा विभाग – टंकक सह लिपिक : 4
परिवहन विभाग – निम्न वर्गीय लिपिक : 89
अभियोजन निदेशालय, गृह विभाग – निम्न वर्गीय लिपिक : 69