हाल के दिनों में पूरे देश की हवा दूषित हो चुकी है। लगातार हवा में धूलकणों की मात्रा बढ़ती ही जा रही है। और यह हाल बिहार में भी राजधानी पटना सहित अन्य कई जिलों में भी है। बिहार के लोगो के लिए एक परेशानी की खबर सामने आ रही है । बिहार के कई राज्य में वायु प्रदूषण की समस्या लोगो को परेशानी में डाल सकती है।
बन रहा है परेशानी का सबब
दिन-प्रतिदिन लगातार राजधानी पटना सहित बिहार के अन्य जिलों में हवा की स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। और ये वायु प्रदूषण सरकार को जल्द ही बड़ी चुनौती का सामना करवा सकता है क्योंकि इसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। दिल्ली सहित भारत के कई राज्य पहले से ही आये दिन इस समस्या का सामना करना पर रहे है और कई मेट्रो ओर इंडस्ट्रियल सिटी में ये परेशानी का विषय बनता जा रहा है। हर राज्य की सरकार इस समस्या को गंभीरता से लेती नज़र आ रहे है।
पटना में वायु गुणवत्ता इंडेक्स 300 के पार
आपको बता दे कि पटना के कई जगह पर वायु गुणवत्ता इंडेक्स 300 के पार पहुच गया है इसमें गांधी मैदान , एयरपोर्ट जैसे इलाके भी शामिल है । इन इलाकों में लगातार हवा में धूलकणों की मात्रा बढ़ती ही जा रही है। प्रदूषण के मामले में मुजफ्फरपुर अब राजधानी दिल्ली को भी पछाड़ रहा है। बता दें मुजफ्फरपुर में प्रदूषण स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के वर्तमान मानक से 27 गुना अधिक हो चुका है।