सर्दियों के शुरू होते ही रेलवे द्वारा कोहरे की संभावना को देखते हुए सोमवार से ही कुछ ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है। बता दें कि रेलवे ने कोहरे के चलते रांची-पटना जनशताब्दी को 1 दिसंबर से 25 फरवरी तक हर शुक्रवार को रद्द कर दिया है। आदेश के अनुसार, अगले तीन महीने तक हर शुक्रवार को रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस नहीं चलेगी।
पटना- रांची जनशताब्दी हुई रद्द
यानी पटना से चल कर रांची आने वाली 12365-पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 25 फरवरी के बीच हर शुक्रवार को रद रहेगी। इसी प्रकार रांची से चल कर पटना जाने वाली 12366- रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस भी 1 दिसंबर से 25 फरवरी के बीच भी हर शुक्रवार को नहीं चलेगी।
जनशताब्दी के अलावा ये ट्रेने भी हुई रद्द
बता दें कि जनशताब्दी एक्सप्रेस के अलावा इस रूट पर दो ट्रेनें और चलायी जा रही हैंं। हालांकि इन्हें रद्द नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार, रांची-पटना इस्लामपुर और हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस रांची-पटना के बीच चलेगी। इसी रूट से रांची-पटना जनशताब्दी जाती है। हालांकि इन दोनों ट्रेनों को तो रद्द नहीं किया गया है।
ट्रेन संख्या 12873 हटिया -आनंदविहार टर्मिनल भी रहेगी बंद
जनशताब्दी को रद्द करने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, ट्रेन संख्या 12873 हटिया -आनंदविहार टर्मिनल (त्रि साप्ताहिक) ट्रेन 30 नवंबर से 28 फरवरी तक हटिया से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 12874 आनंदविहार टर्मिनल – हटिया (त्रि साप्ताहिक) ट्रेन एक दिसंबर से एक मार्च तक आनंदविहार से बंद रहेगी। इन सभी ट्रेनों को बंद करने का कारण बढ़ा कोहरा ही बताया गया है।