भारत के तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए है। 2021 की शुरुआत से ही पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे थे। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम का असर सीधा आम आदमी की आमदनी पर पड़ रहा है। आपको बता दे कि बिहार में कई जगह पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ौतरी हुई है और कई जगह दाम में कमी भी हुई है। सरकार द्वारा शुक्रवार यानि 3 दिसंबर, 2021 को राजधानी पटना सहित भागलपुर मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, और गया में पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव किया गया है यानी आज कई जिलों के जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा है तो कई जिलों के आम जनता को थोड़ी राहत मिली है ।
बिहार के ज़िलों में पेट्रोल-डीजल का भाव
भारतीय तेल कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार बिहार में पेट्रोल डीजल का आज का रेट कुछ इस प्रकार है। पटना में पेट्रोल का दाम 106.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.59 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, पूर्णिया में पेट्रोल का रेट 107.41 रुपये तो डीजल का रेट 92.48 रुपये है। वहीं बात करें सारण कि तो तो सारण में पेट्रोल का रेट 107.09 रुपये और डीजल 92.20 रुपये है। दूसरी और बक्सर में पेट्रोल का रेट 106.97 रुपये और डीजल का दाम 92.08 रुपये है। इसके साथ ही मुंगेर में पेट्रोल का दाम 107.96 रुपये और डीजल का दाम 92.99 रुपये है।
नीतीश कुमार ने पेट्रोल-डीजल पर घटाया वैट
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीटिंग कर मंत्रिमंडल की बैठक की जिसमें कुल 23 प्रस्ताव स्वीकृत किये हैं। इस दौरान सरकार ने डीजल पर वैट 19 प्रतिशत से घटाकर 16.37 प्रतिशत और पेट्रोल पर वैट 26 प्रतिशत से घटाकर 23.58 प्रतिशत कर दिया है।