आज घने कोहरे और धुंध के चलते विजिबिलिटी कम होने के कारण कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है और कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट में दिल्ली, यूपी और बिहार की भी कई ट्रेनें शामिल हैं।कुल मिलाकर भारतीय रेलवे ने आज 437 ट्रेनें कैंसिल की हैं।
ये ट्रेनें की गई हैं आज कैंसल
- 05220 हरनगर से दरभंगा- JN (DBG) स्पेशल ट्रेन रदद् की गई है.
- 05245 सोनपुर JN (SEE) से छपरा (CPR) मेमू पास स्पेशल ट्रेन कैंसल कर दी गई है
- 05404 गया से जमालपुर जाने वाली ट्रेन रद्द
- 05718 कटिहार से मालदा कोर्ट जाने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द
ऐसे चेक करें कैंसल हुई ट्रेनों की लिस्ट
- सबसे पहले आपको https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES पर जाना होगा।
- इसके बाद यात्रा की तारीख सेलेक्ट करनी होगी।
- अब स्क्रीन के टॉप पैनल पर जाकर ट्रेन सेलेक्ट करनी होगी और फिर कैंसल की गई ट्रेनों के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब टाइम, रूट और अन्य डिटेल्स के साथ ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए पूर्ण या आंशिक विकल्प सेलेक्ट करने होंगे।
- रद्द ट्रेनों की लिस्ट आ जाएगी।