मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के परिसर में आज 1919.95 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ, शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। कार्यक्रम को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी,स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने पौधा भेंटकर किया।कार्यक्रम के दौरान ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन स्टूडियो एवं स्पेशलिस्ट ओ.पी.डी. का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने टेलीमेडिसिन स्टूडियो (ई-संजीवनी) का निरीक्षण किया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर का भी उद्घाटन किया गया।
772 विभिन्न योजनाओं हुआ शिलान्यास कार्यारम्भ, उद्घाटन एवं लोकार्पण
इसके पश्चात् राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के सभागार में मुख्यमंत्री ने 1919 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से 772 विभिन्न योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास कार्यारम्भ, उद्घाटन एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने जमुई में लगभग 500 करोड़ रुपए की लागत से बननेवाले मेडिकल कॉलेज और हॉस्पीटल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया।
इन जिलों को किया गया सम्मानित
मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड टीकाकरण में बेहतर कार्य किए जाने वाले जिलों को भी सम्मानित किया। इसमें प्रथम डोज के लिए पूर्णिया, सहरसा, गया, पटना एवं सीवान को, जबकि दूसरे डोज के लिए सहरसा, गोपालगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण को सम्मानित किया गया।