Crime in Madhepura

In the Arar Thana area of Madhepura, under the Bishanpur Ward Four, a youth named Sipin Kumar was murdered by having his throat slit on the night of June 12. The police have initiated an investigation into this incident. Two suspects have been arrested in connection with the case.

Arrest of Husband and Wife

The victim, Sipin Kumar, was the son of Jayachand Mehta, a resident of Bishanpur Ward Four. Following the murder, Jayachand Mehta filed a complaint at the Sonvarsha Raj Thana area in Saharsa district against Vikas Kumar and five other accused persons. The police later arrested Vikas Kumar and his wife Lalita Devi in connection with the murder.

Motive for the Murder

According to the SDPO, the investigation has revealed that the murder of Sipin Kumar was related to a love affair. The criminal history of the arrested suspects is currently being scrutinized. Sipin Kumar, who resided in Bishanpur Ward Four, was involved in running a poultry farm near his home.

Planning and Execution of the Crime

It was reported that Sipin Kumar used to secretly communicate with Lalita Devi, the wife of Vikas Kumar, using a stolen mobile phone. Lalita Devi’s relatives were angry upon learning about this, and they conspired to murder Sipin Kumar. Late on Wednesday night, Lalita Devi called Sipin Kumar home and then brutally murdered him with a sharp weapon.

मधेपुरा के अरार थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर वार्ड चार में 12 जून की रात सिपिन कुमार नामक एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। इस कांड का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी उदाकिशुनगंज. उन्होंने बताया कि विशनपुर वार्ड चार निवासी जयचंद मेहता के बेटे सिपिन कुमार की हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई थी। बताया कि मृतक सिपिन कुमार के पिता जयचंद मेहता ने थाना में आवेदन देकर सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के सोहा रजवाड़ा निवासी विकास कुमार और अन्य पांच नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। गिरफ्तार पति-पत्नी। घर के सामने मिला था शव जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त विकास कुमार और उनकी पत्नी ललिता देवी को गिरफ्तार किया है। SDPO ने बताया कि जांच में सिपिन कुमार की हत्या प्रेम-प्रसंग के कारण होने की बात प्रकाश में आई है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बता दें कि विशनपुर वार्ड चार निवासी जयचंद मेहता के बेटे सिपिन कुमार घर के नजदीक ही मुर्गा फार्म चलता था। बुधवार की देर रात उसे किसी का फोन आया, उसके बाद वह बाइक लेकर घर से निकला था। इसके बाद वह रात में घर नहीं लौटा। गुरुवार की सुबह घर के सामने बांसबाड़ी में उसका शव मिला। उसके शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान भी थे। पत्नी से फोन कर घर से बुलाया था जानकारी के मुताबिक सिपिन कुमार चोरी-छिपे मोबाइल से सोहा राजवाड़ा निवासी विकास कुमार की पत्नी ललिता देवी से बातचीत करता था। इसकी जानकारी महिला के परिजनों को मिलने पर सभी नाराज चल रहे थे। सब ने मिलकर सिपिन कुमार की हत्या की योजना बनाई। इसके बाद बुधवार की देर रात ललिता देवी से फोन करवा कर सिपिन कुमार को बुलवाया और धारदार हथियार से वॉर कर उसकी हत्या कर दी।

Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *