Bihar News : Bihar Police arrested boy in hindu muslim fake love story with fake hindu name after viral video

लव जिहाद (सांकेतिक फोटो)
★फोटो : अमर उजाला

विस्तार

धर्म बदलकर प्यार के झांसे में रिश्ता बनाना और फिर सच सामने आने पर अपनी असलियत दिखाने का खेल जारी है। नया तमाशा बिहार के सीतामढ़ी में वायरल हो रहा है। यहां मो. मुर्तुजा नाम के एक शख्स ने अपना नाम प्रेम बताकर एक लड़की को प्यार के झांसे में लिया। फिर अंतरंग पलों का वीडियो बनाने लगा। लड़की को भी तब एतराज नहीं था। जब लड़की ने शादी का दबाव डाला तो वह मुकर रहा था। फिर असली धर्म का पता चला तो लड़की ने शादी से इनकार कर दिया। अब पिछले आठ दिनों से वह अंतरंग पलों का वीडियो वायरल करने लगा। पुलिस ने वायरल वीडियो भेजने वाले मोबाइल के साथ उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

वायरल कर रहा था तस्वीर
बताया जाता है कि परसौनी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की को मो. मुर्तुजा ने अपना धर्म छिपाकर प्रेम जाल में फंसाया। उसने अपना नाम प्रेम कुमार बताया। इसके बाद झांसा देकर उस लड़की को प्रेमजाल में फंसाया लिया। फिर शादी के लिए लगातार दवाब बनाने लगा। इसी बीच उक्त लड़की को उसे दूसरे धर्म के होने की बात पता चली तो वह शादी से इनकार करने लगी। इसके बाद आरोपित ने उसे दवाब बनाया। जब बात नहीं बनी तो उसने करीब आठ दिन पूर्व से उस लड़की का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने लगा। इसपर भी जब लड़की उसे शादी करने के लिए राजी नहीं हुई तो वह उसको व उसके भाई को हत्या की लगातार धमकी देता रहा।

आरापी का मोबाइल भी जब्त
इस संबंध में परसौनी थानेदार सुनीता कुमारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव से एक युवक मो. कुदुस के पुत्र मो. मुर्तुजा को किया गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने साक्ष्य के साथ वह मोबाइल भी जब्त कर लिया है। इससे वह वीडियो वायरल करता था।

News Summary:
★Bihar Police have arrested a boy named Mo. Murthuja, who had created a fake love story by changing his religion and using a fake Hindu name.
★The boy had deceived a girl by pretending to be in love with her and even started making intimate videos with her consent.
★When the girl pressured him for marriage, he refused as his true religion was revealed.
★In retaliation, the boy started circulating an objectionable photo of the girl and even threatened her and her brother with murder.
★The police have seized the mobile phone used by the accused to circulate the viral video and photo.

खबर हिंदी में भी समझिए

एक बिहार के गांव में एक युवक ने अपना धर्म छिपाकर एक लड़की को प्यार के झांसे में फंसाया। उसने अपना नाम प्रेम कुमार बताया और उस लड़की के साथ वीडियो बनाने लगा। जब लड़की ने शादी के लिए दबाव डाला तो वह मुकर रहा था। बाद में पता चला कि यह युवक मुस्लिम है और लड़की ने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से वीडियो वायरल करने वाला मोबाइल भी जब्त किया है।

Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *