राजधानी पटना के लोगों के लिए एक बहुत ही बड़ी सौगात सामने आई। राजधानी पटना में मार्च 2022 तक नए 8 सीएनजी स्टेशन शुरू करने का फैसला किया गया है। जानकारी के अनुसार इन सीएनजी स्टेशनों के शुरू होने के बाद राजधानी पटना में सीएनजी स्टेशन की संख्या 12 से बढ़कर 20 हो जाएगी।
राजधानी पटना में इन जगहों पर खुलेंगे 8 नए CNG स्टेशन
राज्य सरकार ने राजधानी पटना के अंतर्गत 8 नए CNG की स्थापना पटना सिटी, दानापुर, डाकबंगला चौराहा, अनिसाबाद, फुलवारी शरीफ, सगुना मोर और ट्रांसपोर्ट नगर के साथ- साथ सभी मुख्य शहरों में सीएनजी स्टेशन खोलने का काम जल्द ही शुरू हो जायेगा। इसके साथ ही बिहार के हर गावो में एक-एक सीएनजी स्टेशन खोलने की जानकारी प्राप्त हो रही है।
एक साल में दो गुनी हुई CNG की खपत
साल 2020 में दिसंबर तक रोजाना 22 हजार किलो सीएनजी की खपत दर्ज करी गयी थी, पर अब एक साल में खपत बढ़कर के दो गुनी हो गई है। सीएनजी की तुलना में पेट्रोल बहुत ही ज्यादा महंगा पड़ता है, 1 किलो सीएनजी की कीमत मात्र 67 रुपए प्रति किलो होती है और वही पेट्रोल की कीमत 106 प्रति लीटर बिक रहा है। बिहार सरकार की एक और अनूठी पहल राज्य में सीएनजी और पीएनजी द्वारा चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देने के लिए वर्तमान समय में बिहार में अनेकों सीएनजी स्टेशन को खोले जा रहे है। और इसी कड़ी में यह एक और पहल है।