त्योहार के दिनों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलने वे विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। अधिकांश ट्रेनें बिहार के अलग-अलग शहरों के लिए चलेंगी जिससे दशहरा, दिवाली व छठ पूजा में घर जाने वाले यात्रियों की परेशानी दूर होगी। इसके साथ ही नवरात्र में माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए कटड़ा के लिए भी विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।
 
आनंद विहार टर्मिनल–मुजफ्फ़रपुर (01676/01675)
11 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येेक सोमवार और बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 10.50 बजे चलेगी। वापसी दिशा में 18 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और बृहस्पतिवार को मुज़फ्फरपुर से रात्रि 11.45 बजे रवाना होगी। मार्ग में इसका ठहराव मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा और हाज़ीपुर में होगा।
 
 
11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक प्रत्ये6क सोमवार और बृहस्पतिवार को नई दिल्ली से शाम 07.25 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी दिशा में 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दरभंगा से शाम छह बजे चलेगी। रास्ते में इसका ठहराव मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी में होगा।
नई दिल्ली -बरौनी (01638/01637)
12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली‍ से शाम 07.25 बजे रवाना होगी। वापसी दिशा में 20 नवंबर तक प्रत्येरक बुधवार और शनिवार को बरौनी से शाम साढ़े सात बजे चलेगी। रास्ते में यह मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, सीवान, छपरा और हाज़ीपुर स्टेेशन पर ठहरेगी।
 
नंद विहार टर्मिनल-सहरसा (01662/01661)
11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 11.10 बजे चलेगी। वापसी दिशा में 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सहरसा से दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान करेगी। मार्ग में इसका ठहराव हापुड, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाज़ीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीरपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया और एस. बख्तियारपुर स्टेशनों पर होगा।
 
आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर (01668/01667)
12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येमक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 10.30 बजे रवाना होगी। वापसी दिशा में 20 नवंबर तक प्रत्येसक बुधवार और शनिवार को जयनगर से दोपहर 03.30 बजे चलेगी। मार्ग में इसका ठहराव मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुलतानपुर, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्यााय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीापुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर होगा।
 
नई दिल्ली-श्री माता वैष्णों  देवी कटड़ा (01633/01634)
10 अक्टूबर से 21 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 22 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार, शनिवार और सोमवार को रात्रि 09.30 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। मार्ग में यह सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधंर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर ठहरेगी ।
 
पुरानी दिल्ली –वाराणसी (01673/01674)
12 अक्टूबर से 21 नवंबर तक प्रत्येधक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को पुरानी दिल्ली से रात्रि 10.50 बजे प्रस्थापन करेगी। वापसी दिशा में 22 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को वाराणसी से शाम साढ़े छह बजे रवाना होगी। मार्ग में यह मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ तथा सुलतानपुर स्टेेशनों पर ठहरेगी।
 
 
आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा (01672/01671)
11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येनक सोमवार और बृहस्पतिवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11 बजे प्रस्थातन करके अगले दिन दोपहर डे़ढ बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 19 नवंबर तक प्रत्येदक मंगलवार और शुक्रवार को श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से रात्रि 09.10 बजे रवाना होकर अगले दिन पूर्वाह् 10.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। मार्ग में यह ऊधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, अंबाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी तथा ग़ाजि़याबाद स्टेलशनों पर ठहरेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *