खगड़िया और पूर्णिया के बीच एनएच-107 जल्द होगा चालू और इससे दो और जिलों को होगा फायदा होगा और वो ज़िले हैं,पटना और खगड़िया। इससे खगड़िया और पूर्णिया के बीच सड़क मार्ग पर आवागमन और सुगम हो जाएगा। खगड़िया जिले के महेशखूंट और पूर्णिया जिले के मरंगा के बीच बन रहा एनएच-107 एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
निर्माण कार्य पर 115.23 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं
बता दें कि एनएच-107 के निर्माण में एक साल देर हो गई। इसका निर्माण कार्य इसी साल पूरा होना था, मगर अब यह 2022 के दिसंबर तक बनकर तैयार होगा। इसकी लंबाई 177 किलोमीटर है। इसके निर्माण कार्य पर 115.23 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस एनएच के निर्माण के पहले चरण में महेशखूंट, चौथम, सोनवर्षा, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा, मधेपुरा तक 90 किलोमीटर लंबाई है। इतनी दूरी में निर्माण कार्य पर 949 करोड़ रुपए खर्च हो जाएंगे।
अब तक महज 17.70 प्रतिशत निर्माण कार्य हो सका है
अब तक महज 17.70 प्रतिशत निर्माण कार्य हो सका है। इतने निर्माण में 152.17 करोड़ रुपए खर्च हो गए हैं। एनएच निर्माण के फेज 2 में मधेपुरा, मुरलीगंज, जानकीनगर, बनमनखी, बनिया पट्टी एवं मरंगा तक की दूरी 87.96 किलोमीटर है। इतनी दूरी में निर्माण पर 16.03 प्रतिशत कार्य हुआ है। इसमें 156 करोड़ रुपए खर्च हो गए हैं। जबकि पूरे निर्माण कार्य पर एक हजार 165 करोड़ रुपए की लागत अनुमानित है।